त्यौहारी सीजन में बाजारों में समुचित व्यवस्था तथा ट्रैफिक, पार्किंग व सुरक्षा को लेकर डीसी ने जारी किए दिशा-निर्देश

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बाजारों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए तैनात होगा अतिरिक्त पुलिस बल- एसपी

रोहतक,

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने त्यौहारी सीजन में नगर के प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक, पार्किंग व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में त्यौहारी सीजन में बाजारों में व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों में ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे ग्राहकों व दुकानदारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले की तरह इस बार भी बाजारों को जाने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रमुख बाजारों में वाहनों की एंट्री पर भी रोक लगाई जाएगी ताकि लोग आसानी से बाजारों में आवागमन करके सामान खरीद सके। इसके अलावा बाजारों के आसपास के क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने निर्देश दिया कि प्रमुख मार्गों पर बनाए गए अनावश्यक कट को बंद किया जाए ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चलती रहे। इसके साथ ही प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरा भी लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बाजारों में जेब तराशने व स्नेचिंग करने वाले तत्वों को पकडऩे के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
इस बीच एएसपी प्रतीक अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न बाजार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुकानदारों को कहा गया कि त्यौहारी सीजन में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग दें। इसके साथ ही दुकानदारों को बाजारों में अतिक्रमण न करने के भी निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि दुकानदारों के सहयोग से त्यौहारी सीजन में बेहतर व्यवस्था स्थापित की जाएगी ताकि ग्राहकों और दुकानदारों दोनों को अच्छी सुविधा मिले। बैठक में दुकानदारों ने कहा कि पुलिस प्रशासन जो भी निर्णय लेगा व्यापारी उसका स्वागत करेंगे। बैठक में एसडीएम आशीष कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण, व्यापारी नेता गुलशन निझावन, मॉडल टाउन एसोसिएशन के अजय व पवन मनौचा, मॉडल टाउन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अमित गुलाटी, संदीप व सोमनाथ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *