दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी:जानिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूत…

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार का गठन हो चुका है। दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते ही रेखा गुप्ता धड़ा-धड़ा फैसले ले रही हैं। रेखा गुप्ता ने सीएम बनते है महिलाओं से किया वादा पूरा करने में जुट गई है।

ऐसा बताया जा रहा है कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना जल्द ही लॉन्च हो सकती है।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने शनिवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए नियम एवं शर्तें तय करने को कहा। दरअसल, पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि 08 मार्च को महिला दिवस पर महिलाओं को पहली किस्त मिल जाएगी।

पीएम मोदी द्वारा किए गए वादे को पूरा करने में अब दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता तैयारियों में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। अब इस योजना को लेकर अभी नियम और शर्तें तय होना बाकी है।

नियम शर्तें तय होने के बाद पता चलेगा कि इस योजना का लाभ किसे और कैसे मिलेगा। हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला मतदाताओं को इन दस्तावेजों को अभी से तैयार करके रखना होगा। जानिए किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूत…

बैंक अकाउंट होना जरूरी

इस योजना के तहत रकम सीधे बैंक अकाउंट में जाएगी। इसलिए आपके नाम से एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है।

बैंक खाता एक्टिव नहीं तो KYC करा लें

अगर आपका बैंक अकाउंट काफी लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपका खाता एक्टिव है या नहीं। अगर एक्टिव नहीं है तो बैंक ब्रांच में जाकर केवाईसी करा लें।

बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर करा ले अपडेट

अगर आपके बैंक अकाउंट के साथ अपका मोबाइल नबंर जुड़ा हुआ या फिर अपडेट नहीं है तो अपने बैंक खाते से अपना पर्सनल मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें। इसलिए आपको अपनी बैंक की शाखा में जाकर अपडेट कराना होगा।

आय प्रमाण पत्र रखे बनवाकर

दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना गरीब महिलाओं के लिए है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं किया गया है कि इसके लिए आय सीमा क्या होगा। दिल्ली में अभी इसका ऐलान होना बाकी है। ऐसे में आपके परिवार की आमदनी कम है तो आय प्रमाण पत्र बनवाकर रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *