राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता-2025 में सवा लाख के ईनाम :- डीपीआरओ संजीव कुमार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

इच्छुक महिलाएं 27 सितंबर 2025 तक करें ईमेल के माध्यम से आवेदन

रोहतक,

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति के सही रूप को संजोने और उसका देश दुनिया में प्रचार-प्रसार करने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक द्वारा राज्य स्तरीय सांझी उत्सव एवं प्रतियोगिता – 2025 का भव्य आयोजन 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2025 तक स्थानीय जींद चौक के नजदीक स्थित एण्डी स्टूडियो में किया जाएगा। संजीव कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपए तथा 10 सांत्वना पुरस्कार  (प्रत्येक 2100 रुपए) होंगे। कुल पुरस्कार राशि एक लाख 24 हजार रुपए होगी। केवल महिलाओं के लिए हो रही इस खास प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अपना नाम, पता, आयु एवं आधार कार्ड की प्रति ई-मेल या व्हाट्सएप के माध्यम से भेजनी होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2025 है।
उन्होंने बताया कि आवेदन भेजने हेतु ईमेल haryanalokkalasangh@gmail.com है तथा इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 98120-69014 पर संपर्क किया जा सकता है। यह आयोजन हरियाणा की लोक परंपराओं को जीवंत रखने और महिला प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह उत्सव हरियाणा की लोक परंपरा, कला और संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का एक अनोखा प्रयास है। ‘सांझी’ हरियाणा की जीवंत लोक परंपरा है, जो हमारी संस्कृति, आस्था और रचनात्मकता की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *