बीजेपी ने दिल्ली के नए सीएम पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए सीएम के नाम पर मुहर लगी। वहीँ, भाजपा ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को धूल चटाने वाले प्रवेश वर्मा डिप्टी सीएम बनाया है, वहीँ विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के नए स्पीकर होंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होना है। नए सीएम दोपहर 12:30 बजे शपथ लेंगे। समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। समारोह में कुछ विशेष अतिथियों सहित करीब 50,000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर भाजपा 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। भाजपा ने 48 सीटें जीतकर बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत पाई।