शिक्षा के माध्यम से देश बदलना केजरीवाल सरकार का विज़न इसलिए संगम विहार की तंग गलियों में भी बनाया शानदार स्कूल

केजरीवाल सरकार संगम विहार की तंग गलियों में बना रही है 4 मंजिला विश्वस्तरीय स्कूल, 88 क्लासरूम  वाला यह शानदार स्कूल आसपास के हजारों बच्चों के लिए वर्ल्ड-क्लास शिक्षा सुनिश्चित करेगा-शिक्षा मंत्री आतिशी*

स्कूल विजिट की श्रृंखला को जारी रखते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों के साथ केजरीवाल सरकार द्वारा संगम विहार में बनाए जा रहे नए स्कूल का दौरा किया|  केजरीवाल सरकार द्वारा संगम विहार की तंग गलियों में बनाया जा रहा ये शानदार स्कूल 88 क्लासरूम सहित लैब, लाइब्रेरी से लैस है| जो आसपास के हजारों बच्चों के लिए वर्ल्ड-क्लास शिक्षा सुनिश्चित करेगा| निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों निर्देश दिए कि स्कूल का निर्माण कार्य 1 जून तक हो पूरा किया जाए ताकि 1 जुलाई से बच्चे नए स्कूल में पढ़ सके| 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुँचाने के लिए  लिए स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है| पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रति पेरेंट्स का भरोसा बढ़ा है और अपने स्कूलों में शानदार सुविधाएँ विकसित कर हम इस भरोसे को और मजबूत कर रहे है|

इस मौके पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुँचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर को शानदार बनाना हमारी  सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रति पेरेंट्स का भरोसा बढ़ा है और पेरेंट्स अपने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भेजने में गर्व और आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं। इस विश्वास को बनाए रखने के लिए, दिल्ली के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए इन स्कूलों में विभिन्न आधुनिक सुविधाओं को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगम विहार की तंग गलियों में बना ये शानदार स्कूल इस क्षेत्र के हजारों बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा का केंद्र बनेगा।

निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि स्कूल में फिन्शिंग का जो भी काम बचा है उसे 1 जून तक पूरा कर लिया जाये ताकि 1 जुलाई से बच्चे नए स्कूल में पढ़ सकें|

गौरतलब है कि संगम विहार में बना रहे चार मंजिला इस नए स्कूल को तीन ब्लॉकों में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल मिलाकर 88 क्लासरूम हैं, साथ ही अत्याधुनिक लैब, लाइब्रेरी, स्टाफ रूम भी है। इन सुविधाओं के साथ, स्कूलों में एक यूजी टैंक, आरओ रूम और वर्षा जल संचयन सुविधा भी होगी। यह स्कूल संगम विहार की तंग गलियों में स्थित है। स्कूल की एक खास विशेषता ये है कि इसे इसके ब्लॉक्स को स्काईवाक द्वारा जोड़ा गया है ताकि एक ब्लॉक से दुसरे ब्लॉक में जाने के लिए शिक्षकों को ज्यादा समय न लगे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *