विशेष संवाददाता चिमन लाल
34 कीपैड/स्मार्ट मोबाइल फोन व 3 सिम कार्ड बरामद
रोहतक
प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर-27 मे स्थित बीपीएल फ्लैटस मे ऑनलाइन साइबर ठगी की वारदातो को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना पर तुंरत कार्यवाही करते हुये पीएसआई बलविंद्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को छापेमारी के लिये रवाना किया। पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुये बीपीएल फ्लैट न. 45जी से एक युवक को मौके से काबू किया। काबू किये गये युवक की पहचान जसवीर निवासी चंदोली जिला पानीपत हाल बीपीएल फ्लैटस सैक्टर-27, रोहतक के रुप मे हुई। मौके से 6 स्मार्ट फोन, 28 कीपैड मोबाइल फोन व 3 सिम कार्ड बरामद हुये। आरोपी के खिलाफ अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई। जांच मे सामने आया कि आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर बैंक मे करेंट खाता खुलवाते है। इन खातो को आरोपियो द्वारा ठगी गई रकम के लिये प्रयोग किया जाता है। आरोपी के पास अलग-2 बैंक की ट्राजैक्शन के लिये ओटीपी आते है जिन्हे आरोपी आगे अपने गिरोह मे शामिल आरोपियो को देता है। आरोपी फर्जी फर्म के नाम से करेंट बैंक खाते खुलावकर नेट बैंकिग के माध्यम से ठगी की रकम का लेनदेन करते है। गिरोह मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।