15 अगस्त के दिन दिल्ली मेट्रो के शेड्यूल में बदलाव, 14 अगस्त को नहीं कर पाएंगे पार्किंग

दिल्ली में मेट्रो की यात्रा करने वाले पैंसजर के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है जिसे जानना बहुत जरूरी है। दरअसल, मेट्रो ट्रेन के 15 अगस्त के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और पार्किंग को लेकर भी अपडेट आया है।

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक 15 अगस्त को मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5 बजे शुरू होंगी। सुबह 6 बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें चलेंगी। सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।

14 अगस्त को पार्किंग सुविधा नहीं होगी उपलब्ध

14 अगस्त को सुबह 6 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इसकी जानकारी दी है। इसलिए सभी मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे एक बार टाइम टेबल देखकर ही यात्रा करें नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला

बता दें कि मेट्रो सेवा के शेड्यूल में बदलाव सुरक्षा के लिहाज से लिया जाता है, क्योंकि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री लाल किला से झंडा फहराते हैं। अगर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो इस रूट पर 10 हजार से अधिक पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। चप्पे चप्पे पर निगरानी के लिए 1 हजार सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इनकी मदद से आने-जाने वाले हर किसी पर नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *