विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने 63 हजार रुपये की ठगी करने वाले गिरोह मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना सिविल लाइन पीएसआई अंकिता ने बताया कि प्राइवेट कम्पनी मे कार्यरत मैनेजर राजेश की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि कम्पनी ने 63 हजार रुपये का केरला से कोई सामान मंगवाने के लिये ट्रांसपोर्ट कंपनी से सम्पर्क किया। ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने सामान पहुंचाने से पहले 18900 रुपये पेय करने बारे कहा। कम्पनी ने उनके कहे अनुसार रुपये ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद बकाया रकम की मांग करते हुये 12600 रुपये और ट्रांसफर कर दिये। ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने बाकी बकाया रकम पहले पेय करने बारे कहा और उसके बाद माल भेजने की बात कही। कम्पनी ने बकाया राशि उनके खाते मे 31500 ट्रांसफर कर दी। ट्रांसपोर्ट कम्पनी ने कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर चैट को डिलीट कर दिया और कोई जबाब नही दिया। मामले की जांच स.उप.नि. दयानंद द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच आरोपी रोहित निवासी अर्जुनपुर जिला हरदोई उतर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने लालच मे आकर अपना बैंक खाता कनीशन पर दिया हुआ था। गिरोह में शामिल रहे एक आरोपी को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका है।