“संपर्क से समर्थन – भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल-बेमिसाल”

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार के सेवा,सुशासन एवं गरीब कल्याण के 9 वर्षो में भारत की जनता को प्रधानमंत्री द्वारा दी गईं अनेकों लाभार्थी योजनाओं को महाजनसंपर्क अभियान द्वारा घर-घर संपर्क करके जानकारी देते हुए पहाड़ गंज के लोकप्रिय निगम पार्षद मनीष चड्ढा की अध्यक्षता में पहाड़ गंज मंडल के विभिन्न बूथों में प्रचार किया गया।
जिसमे कि जिला मंत्री व पहाड़ गंज मंडल प्रभारी शालिनी राठी पहाड़ गंज मंडल मंत्री व खंड प्रमुख ममता मेहरा ,गगन मारवाह ,आनंद कुमार गोहर समिति अध्यक्ष नंद किशोर दुरेजा ,वीरेंद्र मल्होत्रा ,दीपक सैनी , ईशांत राठी ,राकेश कुमार ,कमल कुमार ,सोनू , महेश ,देवेंद्र चावला और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बड़ चढ़ कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *