शुक्रवार 3 अप्रैल की सुबह सुबह दिल्ली के रोहिणी इलाके में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब एक एनकाउंटर में पुलिस ने गोगी गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. यह सफलता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली है. आरोपी की पहचान मोहम्मद फैजान उर्फ नन्हे उर्फ भूरा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि आरोपी गोगी और कर्मवीर काले गैंग का सक्रिय बदमाश है. आरोपी पर हत्या समेत कई गंभीर अपराधिक मामले पहले से दर्ज है. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी सेक्टर 10 जापानी पार्क के पास मुठभेड़ के बाद गोगी और कर्मवीर गैंग एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी की आरोपी बाइक पर रोहिणी स्थित जापानी पार्क के पास अपने किसी जानकार से मिलने आयेगे जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर रात करीब ढाई बजे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया जिसके बाद आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई के सेल की टीम ने भी गोली चलाई जिसमे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से 1 पिस्टल 3 जिंदा कारतूस बरामद किए है.
Related Posts

झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव बुधवार 22 मार्च से 30 मार्च 2023 तक बडी धूमधाम से मनाया जायेगा
प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव बुधवार 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक बडी धूमधाम…

एससी/ एसटी/ ओबीसी और माइनॉरिटी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन जीबी पंत अस्पताल के नवनिर्वाचित घोषित पदाधिकारी द्वारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
नई दिल्ली एससी/ एसटी/ ओबीसी और माइनॉरिटी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन जीबी पंत अस्पताल रजिस्टर्ड एवं मान्यता प्राप्त दिल्ली सरकार रजिस्ट्रेशन…