विशेष संवाददाता चिमन लाल
26 खेलों की रोहतक जिला टीम के लिए आयोजित होगा ट्रायल
रोहतक
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार खेल विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन (पुरुष एवं महिला) सीनियर श्रेणी में 26 खेलों को दो चरणों में 11 से 13 जुलाई तथा 15 से 17 जुलाई 2025 तक करवाने का निर्णय लिया गया है। खेल विभाग के निर्देेशानुसार राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ हेतु 26 खेलों की जिला रोहतक की टीम का चयन करने हेतु खिलाडिय़ों के जिला स्तरीय चयन ट्रायल विवरण अनुसार लिये जायेंगे। चयन ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित स्थान व तिथि अनुसार अपना पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की प्रति व रिहायशी प्रमाण पत्र की प्रति साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। आर्चरी खेल के लिए 4 जुलाई को सुबह 8:30 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, एथलैटिक्स के लिए 3 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, बैडमिंटन खेल के लिए 4 जुलाई को सुबह 7 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, बोक्सिंग खेल के लिए 4 जुलाई को सुबह 6 से 7 बजे वेट व 9 बजे ट्रायल स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, बास्केटबाल खेल के लिए 5 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, साईकलिंग के लिए 4 जुलाई को सुबह 10 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, कायकिंग एवं क्रोईंग के लिए 3 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, तलवारबाजी के लिए 3 जुलाई को 10 बजे (लड़किया) व 4 जुलाई को 10 बजे (लडक़े) स्थानीय काठ मंडी स्थित विश्वकर्मा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फुटबाल के लिए 4 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे (लड़कियां) व 5 जुलाई को प्रात: 10:30 बजे (लडक़े) स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, जिम्रस्टिक (रिदमिक लड़कियां) के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, जिम्रस्टिक (रिदमिक लडक़े) के लिए 3 व 4 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, हॉकी के लिए 4 जुलाई को लड़किया व 5 जुलाई को लडक़े प्रात: 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, जूडो खेल के लिए 4 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, कबड्डïी के लिए 4 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, खो-खो के लिए 4 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, रोविंग के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, टेनिस के लिए 4 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, शूटिंग के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे लड़कियां व 4 जुलाई को सुबह 9 बजे स्थानीय टैगोर कॉलोनी सेक्टर 28 स्थित गन फॉर विक्टरी शूटिंग रेंज, तैराकी के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय एमडीयू स्वीमिंग पूल, टेबल टेनिस के लिए 4 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय आईसी कॉलेज, कुश्ती के लिए 4 जुलाई को प्रात: 8 बजे स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम, वेट लिफ्टिंग के लिए 4 जुलाई को प्रात: 9 बजे महम स्थित खेल स्टेडियम, वालीबाल के लिए 4 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर, हैण्डबाल के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे गांव बोहर स्थित मिन्नी स्टेडियम, ताईक्वांडो के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय एमडीयू स्पोर्टस कॉम्पलेक्स, क्रिकेट के लिए 3 जुलाई को प्रात: 8 बजे स्थानीय सेक्टर 6 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर व नैटबाल के लिए 3 जुलाई को प्रात: 9 बजे स्थानीय सैनी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में ट्रायल होंगे।