बहादुरगढ़
पुलिस की टीम द्वारा मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस चौकी प्रभारी सेक्टर 16-17 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक योमेश कुमार ने बताया सुरेश कुमार निवासी जिला कांगड़ा ने शिकायत देते हुए बताया कि वह सेक्टर 16 बहादुरगढ़ में कार्य करता है। उनकी कंपनी में सुरक्षा गार्ड लगा रखे हैं। कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा कि उनकी कंपनी में तैनात राहुल एक अन्य लड़के के साथ मिलकर मशीन का पार्ट चोरी करता दिखाई दिया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आपराधिक मामले की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करके दोषियों को गिरफ्तार करने के संबंध में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में दो आरोपियों को काबू किया गया। चौकी की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल व सूरज दोनों निवासी जिला भोजपुर बिहार के तौर पर की गई। प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त मामले का खुलासा किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।