विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
गांव आसण्डा में बिजली का ट्रांसफॉर्म लगाने को लेकर हुई कहासुनी में एक व्यक्ति को पिस्तौल का बठ व उस पर फायर करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। मामले की जानकारी देते हुए थाना आसौदा के अंतर्गत पुलिस चौकी मांडोठी प्रभारी उप निरीक्षक जय भगवान ने बताया कि सत्यवान निवासी आसंडा ने शिकायत देते हुए बताया कि 19 अप्रैल 2025 को गांव का सरपंच, बिजली विभाग के कर्मचारियो के साथ उनके मकान की दीवार के पास ट्रांसफॉर्म लगवाने लगा जिस कारण वहां पर काफी गांव वासी इकट्ठा हो गए। मकान की दीवार के पास ट्रांसफॉर्म लगाने को लेकर उसकी बहस संदीप के साथ हो गई। इसी दौरान संदीप ने अपने लाइसेंसी पिस्तौल से सिर में बट मारा और उसे जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। सूचना पर आरोपी के खिलाफ थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि चौकी में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से वारदात में प्रयोग लाइसेंसी पिस्तौल जिसमें चार जिंदा रौंद और एक खाली खोल था बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।