विशेष संवाददाता चिमन लाल
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
झज्जर,
महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय भव्य समारोह 7 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह साढ़े 10 बजे शहर के संवाद भवन में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राई से विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत शिरकत करेंगी, जबकि बड़ी संख्या में समाजसेवी भी उपस्थित रहेंगे। उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सोमवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत किया जाएगा।
डीसी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन एवं शिक्षाओं पर आधारित विचार साझा किए जाएंगे। इसके साथ ही जिले में स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर आधारित निबंध, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इनमें उत्कृष्ट स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को समारोह के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी विभाग अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगाएं, ताकि आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल सके। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीईओ राजेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी श्वेता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।